बैतूल। जिला जेल में नये वर्ष के स्वागत के लिए किये गये नियमित योग का शुभारंभ भारत स्वाभिमान एवं पतंजली योग समिति द्वारा ग्राम तथा तहसील स्तर पर योग शिक्षक बनाने की चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत जिला जेल बैतूल के जेल अधीक्षक एसके वर्मा तथा जेलर एसएन शुक्ला के विशेष सहयोग से जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा के मार्ग दर्शन में योगाचार्य विमल दुबे द्वारा पुरूष एवं महिला बंदियों को श्रीमती मनोरमा भारद्वाज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
पूर्व में भी एक माह का ऐसा ही प्रशिक्षण शिविर चलाया गया था। जेल में नियमित योग क्लास चलाने के लिए पांच बंदियों को प्रशिक्षित किया गया। अब ये बंदी जेल में नियमित योग कक्षायें चलायेंगे। प्रदेश का यह पहली जेल होगी जिसमें बंदियों को योग शिक्षक बनाया गया है। अब बंदियों द्वारा अन्य बंदियों को योग कराया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में योग शिक्षक आरडी यादव, प्रकाश भारद्वाज, परशराम साहू, श्रीमती नीलम दुबे का सराहनीय योगदान रहा।