बैतूल लोक भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित नेहरू उ’चतर माध्यमिक विद्यालय में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में विविध रंगोली, मेंहदी, थाल स’जा विज्ञान प्रदर्शनी सामूहिक नृत्य एंव एकलनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभांरभ विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एनके वर्मा,लोक भारती शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ साबले, उपाध्यक्ष किरण नासेरी, प्राचार्य शासकीय महामविद्यालय शाहपुर डॉ. महेन्द्र गिरी, प्राचार्य भडूस, श्रीमति माया विजयकर, प्राचार्य बोरगांव एसएल सरियाम, प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई. कन्या विद्यालय बैतूल, जी.बी पाटनकर, प्राचार्य खेड़ी श्रीमति नूतन भार्गव, संस्था के पूर्व प्राचार्य डब्लू आर अड़लक, व्ही एस. ठाकुर, व्ही आर जैन, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति कौशल्या बाई उईके के आतिथ्य मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संम्पन हुआ ।
मंच पर उपस्थित समस्त प्राचार्यो का लोकभारती शिक्षा समिति के पदाधिकारी एंव संस्था प्राचार्य ने शिक्षा के क्षेत्र में स्वे’छा से किये गये रचनात्मक कार्यो के लिये समस्त प्राचार्यो केा शाल, श्रीफ ल देकर संम्मानित किया गया। इस अवसर पर बी आर पवॉर ने शाला का प्रतिवेदन वाचन करते हुये विद्यालय कि गतिविधियो की जानकारी दी स्नेह सम्मेलन के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान शुभम मालवी कक्षा 10 वी को रेन वॉटर के लिये एंव द्वितीय स्थान शीतल सोनारे, रवि पवॉर को गोबर द्वारा उर्जा के लिये, तृतिय स्थान निशा गीद, संगो, कंचना, को अंकुरण के लिये रंगोली प्रतियोगिता में किर्ती कक्षा 11वी प्रथम, संध्या द्वितीय, हेमलता तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियो को श्रेष्ठ घोषित किया गया।
थाल स’जा में कु सोनाली कक्षा 12 वी प्रथम, कु. दिपाली कक्षा 10 वी द्वितीय, दिपिका 11वी तृतीय, आरती 10वी सांत्वना संस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागीयो ने श्रेष्ठ प्रस्तुतीयो से ग्रामिण दर्शको का मनमोह लिया। अपने विशेष उद्बोधन में डॉ महेन्द्र गिरी एंव जी बी. पाटनकर ने अपने विघालय के अनुभवो से छात्रो को प्रेरित किया, विजयकर मेडम ने नव वर्ष की शुभकामना देते हुये सभी छात्र छात्राओ के उ’जवल भविष्य कि कामना की। कार्यक्रम का संचालन निमेष नासेरी एंव आभार प्रदर्शन विजय साबले ने व्यक्त किया। किया आयोजन को सफ ल बनाने में शाला नायक रवि पवॉर, शाला नायिका पूर्वि चौहान शिक्षक कर्मचारी दिनेश गोहिते, सुनील नागले, राधेश्याम गीद, छविलता साबले, रूचिका राठौर, ललिता पवॉर का सराहनीय योगदान रहा।