बैतूल। अपर कलेक्टर पवन जैन को नगर की समितियों द्वारा जिला अस्पताल में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन के लिए ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में यह सुविधा न होने के कारण एक यूनिट ब्लड एक ही मरीज को दिया जा रहा है। मशीन आ जाने से एक यूनिट ब्लड से पांच मरीजों को ब्लड दिया जा सकता है। साथ ही ज्ञापन में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत जिले की समितियों को 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की मांग की गई है।
जिस पर श्री जैन ने सहायता का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में पिंकी भाटिया, राजेन्द्र सिंह चौहान, मनीष दीक्षित, शैलेन्द्र बिहारिया, निर्देश मदरेले, बाली वालिया, तुलसी साहू, गीता मैडम, कृष्णा चौधरी, वैभव मालवी, अरविंद मालवीय, नितेश मालवीय, महेश पुंडे आदि उपस्थित थे।