बैतूल। जेएच कॉलेज में महान दानदात्री मां जयवंती हाक्सर की 49वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंगलसिंह धुर्वे, प्राचार्य डॉ सतीश जैन, विजय हारोड़े, हरीश गढ़ेकर, हेमलता कुंभारे, डॉ प्रमोद मिश्रा, आदित्य शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां जयवंती की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर श्रीमती धुर्वे ने कहा कि मां जयवंती के सपनों को हम पूरा करेंगे, हमारा प्रयास है कि जेएच कॉलेज की पहचान प्रदेश में ही नहीं देश में हो। मंगल सिंह धुर्वे ने कहा कि मां जयवंती का यह दान पूरे जिले को गौरवांवित करता है। जितेन्द्र कपूर ने कहा शिक्षा का दान सर्वोपरी है जो मां जयंवती ने बैतूल जिले को दिया।
डॉ सतीश जैन ने कहा कि सन् 1884 में लाहौर में जन्मी मां जयवंती को याद करना महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। कार्यक्रम का संचालन डॉ खेमराम मगरदे, डॉ एचबी हसन एवं आभार डॉ राकेश तिवारी ने व्यक्त किया। इस अवसर मां जयवंती की वसीयत के अनुसार निधि दुबे, प्राची राठौर, सरिता अखंडे, नेहा प्रजापति, भावना मानकर, मिथिला मर्सकोले, भावना राने, आयुश शर्मा, कीर्ति झोड़, योगेन्द्र वामनकर को छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जेएच कॉलेज के रासायन शास्त्र विषय के पूर्व प्राध्यापक डॉ टीएम मेमोरियल छात्रवृत्ति के 11 हजार रूपये का चैक श्रीमती इंदिरा अग्निहोत्री ने आयुषी मिश्रा कोसौंपा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रामाधार डेहरिया, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ सुखदेव डोंगरे, प्रो जीआर राने, डॉ यशपाल मालवीय, डॉ पुष्पारानी आर्य का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सहित बड़ी संख्या में एनसीसी,एनएसएस, व छात्रावास के छात्र-छात्रायें उपस्थित थी।