बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल की रासेयो इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे, आदित्य शुक्ला, प्राचार्य डॉ सतीश जैन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीपी साहू, डॉ कमलेश अहिरवार द्वारा सम्मानित किया गया है।
जिसमें तम्बाकू निषेध दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, स्व’छ भारत अभियान, एड्स जागरूकता, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निबंध, स्लोगन, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वयंसेवक प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू, भूमिका घिडोड़े, निलेश चढ़ोकार, कविता परते, स्नेहल सिकरवार, राजेश्वरी जिजने, शुभम गजभीये, कृष्णा पुंडे, विजय निम्बुलकर, पवन ठाकरे, कृष्णा साहू, तरूण अम्बुलकर, दीपक घिड़ोडे आदि सम्मानित किया गया।