बैतूल। बैतूल सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे ने जेएच कॉलेज के नवनिर्मित कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने वहां पर रह रहीं छात्राओं से हाल-चाल जाना एवं व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्ठ दिखी। इस दौरान श्रीमती धुर्वे ने छात्रावास की छात्राओं से हास-परिहास के अलावा उनकी भविष्य की योजनायें पूछी।
साथ ही निरंतर छात्रावास में आते रहना का आश्वासन भी दिया। उन्होने छात्रावास में नलकूप की घोषणा भी करी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सतीश जैन, वार्डन पुष्पा रानी आर्य, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ सुखदेव डोंगरे एवं छात्रावास की छात्रायें उपस्थित थी। बैतूल सांसद से मिलकर होस्टल की छात्रायें अभिभूत दिखी।