श्रेष्ठ परिचय देने पर मिलेंगे सोने चांदी के आभूषण
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को होने वाले राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में समाज के ऐसे युवक युवतिया जो मंच से अपना सर्वश्रेष्ठ परिचय देंगे। उन युवक युवतियों को मरोठी ज्वेलर्स के संचालक प्रशांत मरोठी की ओर से तीन युवक एवं तीन युवतियों को सोने के आभुषण उपहार में प्रदान किए जावेंगे। मंच संचालक एवं आयोजन समिति प्रभारी डॉ नीलम साहू ने समाज के युवक युवतियों से इस परिचय सम्मेलन में बेझिझक होकर परिचय देने का आग्रह किया है।