बैतूल। विगत 2 माह से लगातार पदोन्नति की मांग को लेकर ज्ञापन के माध्यम से धरना प्रदर्शन करने के बाद भी पदोन्नति की प्रक्रिया नहीं होने पर गुस्साये अध्यापकों ने पिछले 5 दिनों से जिला कलेक्टर के सामने धरना प्रदर्शन किया। जिसमें लगातार अद्धनग्न, क्रमिक भुख हड़ताल व आज आमरण अनशन पर बैठे अध्यापकों की मांगों को प्रशासन के द्वारा मानने पर मोर्चा ने आंदोलन स्थगित कर धरना स्थल पर खुशियां मनाई। आमरण अनशन की खबर से जिला परियोजना अधिकारी अशोक पराडकर ने आंदोलनरत अध्यापकों से मुलाकात कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मध्यस्थता कर मोर्चा के प्रतिनिधियों की जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अध्यापकों की मांगों पर 31 जनवरी के पहले पदोन्नति का आश्वसन दिया।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि हमारी मांगे प्रशासन के द्वारा मान ली गई हैं। इसलिए धरना समाप्त कर दिया गया है। धरना देने वालों में दशरथ धुर्वे, हेमराज बेले, गजानन पंडागरे, हरिशंकर धुर्वे, पंजाबराव गायकवाड़, काशीनाथ लोखंडे, जयसिंग भलावी, धनराज मालवीय, गोपाल उइके, कमल गायकी, अशोक बामने,रामदास कुमरे सहित अनेक लोग उपस्थित थे। विगत एक सप्ताह से जारी धरना पर अधिकारियों की पहल के कारण मोर्चा की मांगे मानने पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे के द्वारा प्रशासन व अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२४४१६४५२