बैतूल। पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट हरिद्वार एवं भारत स्वाभिमान न्यास का स्थापना दिवस प्रांतीय परिवेक्षक आचार्य सेवाव्रतीअजय जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आचार्य सेवाव्रतीअजय जी द्वारा हवन पूजन के पश्चात कमानी गेट के समीप जिला कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से हरनारायण राठौर, भीमराव आवठे, सुनील कुबड़े, संगीता अवस्थी, नर्मदा प्रसाद हर्षे,अनिल वर्मा, विमल कुमार दुबे, मनोरमा भारद्वाज, चन्द्रप्रभा चौकीकर, राजकुमारी जैन, शकुंतला पचौरी, केशोराव चौकीकर, हितेश पटेल, आदि उपस्थित थे।