बैतूल। एनएसयूआई के तत्वावधान में कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौपां गया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि प्रदेश के शासकीय कॉलेजों व निजी कॉलेजों में छात्रों को छात्रवृत्ति, कॉशन मनी वितरण नहीं होने से छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी के चलते छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। भाजपा सरकार ने छात्रों के लिए जो नीति बनाई है उससे छात्रों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। ज्ञापन में कहा है कि श्री बालाजी इंस्ट्यिुड टेक्नॉलोजी एवं मैनेजमेंट, आठवांमील बैतूल में पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति आज दिनांक तक अप्राप्त है, साथ ही कॉशन मनी, पुस्तकालय की राशि वापिस नहीं की गई है।
पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन द्वारा एडमिशन के दौरान कंपनी कैम्पस का आश्वासन दिया गया था। जो आज तक पूरा नहीं किया गया है साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वयं के वाहन कैम्पस से बाहर खड़े करवाये जाते हैं जिससे वाहन चोरी की संभावना बनी रहती है। ज्ञापन में उक्त समास्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में ब्रजेश माली, जिला महासचिव दिगम्बर पारधी, अमन मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली, शुभम पंवार, शीतल परिहार, जितेन्द्र इवने, आकाश गंगारे, मयंक मालवीय, सेवक यादव, निलेश गढेकर, चेतन कामतकर, शुभम गवनेकर, विपिन पटले, गिरीराज चौकीकर, अनीस शेषकर, प्रियेश पंवार, जितेन्द्र दरवाई, अजय नागले, योगेश खातरकर, नितिन पंवार, धमेन्द्र पंवार, योगेश धुर्वे, अंकित पंवार, जितेन्द्र सिंह, शुभम झोड़ आदि उपस्थित थे।