बैतूल। बैतूल। नगर की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था प्रतिध्वनि के तत्वावधान में डागा फाउंडेशन के सहयोग से 3 दिवसीय भवानी प्रसाद मिश्र स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन 11 जनवरी से किया जा रहा है, जिसमें देश के कई दिग्गज आकर विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे। प्रतिध्वनि संस्था के सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 जनवरी तक चलने वाली व्याख्यानमाला में योगेंद्र यादव दिल्ली, वरिष्ठ साहित्यकार माणिक मुंडे मुंबई, विचारक एवं सांसद चौधरी मुन्नवर सलीम दिल्ली, वरिष्ठ पत्रकार एवं कहानीकार कैलाश सेंगर मुंबई के अलावा विचारक एवं साईकिल से दुनिया की सैर करने वाले प्रशांत गोलवरकर व्याख्यान देंगे।
प्रतिध्वनि के दिनेश जोसफ एवं हेमंत दुबे ने बताया कि कांतिशिवा छबिगृह में प्रतिदिन शाम 7 बजे से प्रारंभ होने वाली व्याख्यानमाला में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेंगा। उन्होंने बताया कि संस्था की वषोज़्ं से चली आ रही परम्परा के अनुसार निधाज़्रित समय पर व्याख्यानमाला शुरू हो जायेगी, इसलिए सुधी श्रोता समय का विशेष ख्याल रखें। प्रतिध्वनि संस्था ने जिले के प्रबुद्ध नागरिकों से आयोजित 3 दिवसीय विचार महोत्सव में शामिल होकर व्याख्यान का लाभ लेने की अपील की है।