बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल एवं नव युवा महिला मंडल मालेगांव के सहयोग से जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम पर व्यख्यान माला जिला समन्वयक एसएस राजपूत, सरपंच कमला कवड़े, माधवी देशमुख, परसराम कुमार, श्री बारस्कर के आतिथ्य में संपन्न हुई। माधवी देशुमख ने नशामुक्ति, स्व’छ भारत, शुलभ शौचालय पर अपने विचार रखे। सरपंच कमला कवड़े द्वारा सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रेख।
एसएस राजपूत ने युवाओं को तम्बाकु सेवन जैसी कुरीतियों से दूर रहने को कहा। कार्यक्रम के बाद मालेगांव में सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन मधुकर बारस्कर द्वारा किया गया व रामगोपाल बर्डे, प्रितेश शनिचरे को विशेष सहयोग रहा।