बैतूल। सेवानिवृत्त पटवारी संघ बैतूल के तत्वावधान में कर्मचारी भवन में एक बैठक एवं नववर्ष मिलन समारोह संपन्न हुआ। संघ के जिला संयोजक कचरू देशमुख ने बताया कि समारोह में पेंशनर पटवारियों के क्रमोन्नति विसंगति तथा अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही इस अवसर पर बदलते समय के साथ अपने अनुभव एक दूसरे को बांटने तथा वैचारिक मतभेद भुलाकर एकता का का परिचय देने का संकल्प लिया गया।
मिलन समारोह के माध्यम से पटवारी हरिनंदन साहू एवं रामचन्द्र लिखितकर को मौन श्रद्धांजली अर्पित की गई। समारो की अध्यक्षता माधोराव सोनी द्वारा की गई समारोह में भभूतत्या झाड़े, चैतराम अमरूते, इंदलाल सिमैया, बाजीराव राने, मोरोतीराव डोंगरे,भैय्यालाल तुरिया, पूरनलाल वामनकर, मनोहर खाते, विष्णु पाटिल, लालचन्द पाटिल, नत्थुलाल उ”ासरेख् गेहू मासोदकर, चिन्धू पटने आदि उपस्थित थे।