बैतूल। स्वास्थ्य, सार्वजानिक एवम व्यक्तिगत साफ- सफाई थीम पर 06 जनवरी से 12 जनवरी तक शासकीय पालीटेक्निक महाविधालय बैतूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ ग्राम मरामझिरी में सरपंच घनश्याम यादव , छुट्टन धुर्वे , पी.एल.साहू , राजेश महाते, संतोष चौकीकर ,नितेश यादव , हेमंत यादव एवम समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पीएलसाहू ने शिविर के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी । शिविर के शुभारम्भ में उद्देश्य पूर्ण नारे के साथ रैली निकलकर जागरूकता लाई गयी शुभारम्भ कार्यक्रम को सफल बनाने में दलनायक गिरजेश सोनी, महेश गंगारे , शांतनु , संदीप , मयंक , अंकित ,प्रशांत, युवराज ,हेमंत का सराहनीय योगदान रहा।