बैतूल। आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एशोसिएशन के आव्हान पर भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा सहयोगी बैंको में प्रबन्धन की जोर जबरदस्ती के खिलाफ आज 8 जनवरी, शुक्रवार को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
हेमंत देशपांडे ने बताया कि प्रात: 10.30 बजे सभी बैंककर्मी पंजाब नेशनल बैंक के सामने एकत्रित होके प्रदर्शन करेंगे। श्री देशपांडे ने एशोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की है।