बैतूल। मप्र शासन परिवहन विभाग बैतूल के तत्वावधान एवं क्रिएटिव बचपन के सहयोग से कल 10 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में प्रात: 8:30 से 10:30 बजे तक पर्यावरण एवं स्व’छता विषय पर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 40 स्कूलों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उ”ातर स्तर के तीन-तीन श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागी ही हिस्सा ले सकेंगे। ब”ाों को आयोजकों द्वारा ए4 साईज की ड्रांईग शीट दी जाएगी एवं सभी सामग्री ब’चों को स्वयं लाना होगा।
श्री कुरैशी ने बताया कि ब”ो हर अभियान के बेहतर संवाहक होते हैं, इसी सोच को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता के फौरन बाद पुरस्कार वितरण होगा। नोडल अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी बैतूल अरविंद सिंह, कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन, अपर कलेक्टर पवन जैन, यातायात प्रभारी ‘योत्सना यादव, थाना कोतवाली पंकज त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी जयश्री जयश्री पिल्लई, जिला परियोजना समन्वयक श्री पराडकर, एसी ट्राईबल श्री परिहार ने सभी ब”ाों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।