बैतूल। दिनांक 21 दिसम्बर दिन शुक्रवार को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 102 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बैतूल शहर के भारत भारती में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का भूमिपूजन तथा शिलान्यास कलेक्टर बैतूल बी चंद्रशेखर के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक बैतूल एमके चौधरी ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण का महत्व और आने वाले समय में भारत के युवाओं को रोजगार प्राप्ति में इस संस्था में होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया, इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि हमारे प्रयास होंगे की युवाओं के लिये यह संस्थान रोजगार हेतू उपयोगी सिद्ध हो।
बैतूल कलेक्टर बी चन्द्रशेखर ने सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के 102वे स्थापना दिवस पर बैंक तथा इसके समस्त कर्मचारियों को बधाई दी एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का स्वागत किया एवं इस संस्था के भविष्य के लिए शुभकामनांए दी। एसके मिश्रा प्रभारी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आभार व्यक्त किया।