बैतूल। एकीकृत बाल विकास परियोजना बैतूल (ग्रामीण) के ग्राम बडोरा में स्नेह सरोकार कार्यक्रम अंतर्गत स्वाथ्य शिविर आयोजित किया गया। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना तिवारी ने बताया कि आज आयोजित स्थास्थ्य शिविर में डॉ योगेश बारस्कर द्वारा 52 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आवश्यक दवाईयां वितरित की गई। अतिकम वजन के बच्चों के पालकों को फेमिली ओरियेंटेड प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी संजीय शर्मा, आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश बारस्कर, पर्यवेक्षक अर्चना तिवारी व स्वास्थ्य विभाग के प्रकाश माकोड़े द्वारा पालकों को बच्चों का पोषण स्तर सुधारने हेतु उपयोगी जानकारी दी गई। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से बच्चों के लिए पोषण आहार तैयार करने हेतु भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीएमओ संजीय शर्मा द्वारा बडोरा ग्राम के अतिकम दो बच्चों स्वास्थ्य विभाग के प्रकाश माकोड़े द्वारा ग्राम के ही तीन बच्चों को गोद लिया गया। अब ये अटल बाल पालक इन बच्चों के पोषण स्तर सुधारने हेतु समय-समय पर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे।