बैतूल। ग्राम मरामझिरी में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय की रासेयो इकाई एवं मुख्य चिकित्सालय के तत्वाधान में किया गया इसमें लगभग 150 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर निशुल्क औषधि वितरण किया गया। स्वास्थ्य परिक्षण डाक्टर अतुल राय एवं चिकित्सा दल के नेतृत्व में किया गया। डाक्टर अतुल राय ने अपने उदबोधन में स्वस्थ रहने के उपाय एवं जनहित की योजनाओ की जानकारी ग्रामवासियों को दी एवं सभी शिविरार्थियो में उत्साह,अनुशासन समाज के प्रति कार्य करने की प्रशंसा की। शिविर को सफल बनाने में गिरजेश सोनी ,संतानु , महेश , संदीप , मयंक , अंकित ,प्रीति , सिवानी , ‘योति , साधना का सराहनीय योगदान रहा।