साहसिक गतिविधियों का होगा आयोजन, सैलानियों की मौजमस्ती के भी होंगे इंतजाम, केम्पिंग टेण्ट में होंगी रातें गुलजार
बैतूल दिनांक 19 दिसंबर 2012
पर्यटन प्रेमियों के लिये जिले के पर्यटक स्थल कुकरू में 4, 5 एवं 6 जनवरी काफी खुशनुमा होंगे। इस दौरान यहां कुकरू ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। जिले में पहली बार आयोजित किये जा रहे इस एडवेंचर फेस्टीवल में आम पर्यटक भी हिस्सा ले सकेंगे।
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में गत दिवस आयोजित बैतूल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक में इस फेस्टीवल की तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में काउंसिल के सचिव एवं वन मंडलाधिकारी श्री पीजी फुलजले ने बताया कि फेस्टीवल के दौरान कुकरू में पैरासिलिंग, सायकिलिंग, रॉक क्लाइंम्बिंग, वैली क्रासिंग जैसी साहसिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इन गतिविधियों में आम पर्यटक निर्धारित शुल्क जमा कर भाग ले सकेंगे। बैठक में तय किया गया कि इस तीन दिवसीय फेस्टीवल में आम पर्यटकों को अपने परिवार सहित रूकने के लिये केम्पिंग टेण्ट की व्यवस्था होगी। यह केम्पिंग टेण्ट पलंग, बिस्तर, चाय नाश्ते एवं भोजन के पूरे पैकेज शुल्क पर पूर्व से आरक्षित कराने होंगे। केम्प में रात्रि में केम्प फायर के इंतजाम भी किये जाएंगे। फेस्टीवल के दौरान एडवेंचर्स गतिविधियों के अलाव दिन में खेलकूद एवं रात्रि में सांस्कृतिक आयोजनों का भी पर्यटक लुत्फ ले सकेंगे।
फेस्टीवल में सिर्फ दिन के समय पहुंचने वाले पर्यटकों को फुड फेस्टीवल में लजीज व्यंजन, चाय, नाश्ता इत्यादि भुगतान पर उपलब्ध होगा। कलेक्टर ने बताया कि इस आयोजन में पर्यटकों को माकूल सुविधा एवं सुरक्षित इंतजाम कराना समिति की प्राथमिकता होगी।
किराये पर बसें उपलब्ध होंगी
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर के अनुसार फेस्टीवल के दौरान कुकरू पहुंचने के लिये जिला प्रशासन द्वारा बैतूल से प्रतिदिन किराये पर सवारी बसें उपलब्ध कराई जाएगी। निजी वाहन से पहुंचने वालों के लिये वाहन पार्किंग के भी समुचित इंतजाम किये जायेंगे।
केम्पिंग टेण्ट बुकिंग हेतु संपर्क अधिकारी नियुक्त
इस आयोजन के दौरान केम्पिंग टेण्ट बुक कराकर परिवार सहित रूकने वाले पर्यटकों के लिये टेण्ट की बुकिंग अभी से प्रारंभ कर दी गई है। बुकिंग हेतु एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना बैतूल की परियोजना प्रशासक डॉ. उषा अजय सिंह से उनके मोबाइल नंबर 9425025058 अथवा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कौशलेष तिवारी से मोबाइल नंबर 9425138880 पर संपर्क किया जा सकता है।
समा. क्रमांक/69/1052/12/2012