बैतूल। बैतूल के भ्रष्ट अधिकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब सीएम हेल्प लाईन में भी गलत जानकारी भेज कर मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहें हैं। पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में जानकारी दी है कि उन्होने दो माह पूर्व जिला कलेक्टर बैतूल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैतूल को टेमनी पंचायत के पूर्व सचिव राकेश कोकाश द्वारा अवैध कालोनाईजरों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम विरूद्ध मनरेगा की राशि से ग्रेवल मार्ग निर्माण कर दिया था। श्री ठाकुर ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेकर पूर्ण सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। कार्यवाही नहीं होने पर उनके द्वारा सीएम हेल्प लाईन में शिकायत दर्ज कराई गई।
वहां से जांच के लिए प्रकरण बैतूल आने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैतूल ने सीएम हेल्प लाईन में प्रकरण के निराकरण के लिए गलत तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए जानकारी भेजी की जब मार्ग का निर्माण हुआ तब राकेश कोकाश वहां सचिव नहीं थे। श्री ठाकुर ने मय सबूतों के जो शिकायत की है उसमें राकेश कोकाश द्वारा मनरेगा के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए नगर पालिका क्षेत्र में अवैध कालोनाईजरों द्वारा अपनी कॉलोनी के लिए छोड़े गए मार्ग पर गे्रवल मार्ग बना दिया गया तथा जन शिकायत हुई तो उन्होने पूर्व विधायक का हवाला दे दिया, कि उनके कहने पर मार्ग निर्माण किया गया है। श्री ठाकुर ने राकेश कोकाश द्वारा शौचालय निर्माण राशि आवंटन एवं अधूरे शौचालयों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत की जांच की मांग करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर भ्रष्ट कर्मचारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।