बैतूल। अध्यापकों की शिक्षा विभाग में संविलियन, 6वें वेतनमान के उद्देश्य को लेकर शिक्षा बचाओ, अध्यापक बचाओ, विद्यालय बचाओ को लेकर विगत दिनों मैयर से अध्यापकों की शिक्षा क्रांति यात्रा 14 जनवरी को बैतूल होते हुए मुलताई के अरिहंत लॉन में जिला स्तरीय अध्यापक मिलन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यात्रा में मुख्य रूप से रा’य अध्यापक संघ के प्रदेशाध्क्ष जगदीश यादव व महासचिव दर्शन सिंह चौधरी संबोधित करेगे।
अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे एवं भीम धोटे ने बताया कि यात्रा में स्कूलों का निजी करण, दर्ज संख्या कम, शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से संबंधित विचार विमर्श किया जाएगा। संगठन के कमलेश शर्मा एवं नीरज गलफट ने बताया कि आज सोमवार 4 बजे कर्मचारी भवन में आवश्यक बैठक रखी गई है। जिसमें जिले के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।