बैतूल। सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा बैतूल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां ताप्ती मंरि खेड़ी सांवलीगढ में लगातार 11वें वर्ष में गुरू मंत्र व बगलामुखी माला मंत्र जप का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के मनोज अग्रवाल ने बताया कि 14 जनवरी से मां ताप्ती के तट पर 11 लाख गुरू मंत्र जप साधकों द्वारा संपन्न किया जाएगा। रात्रिकाल में शाम 7 से 11 बजे तक माता बगलामुखी माला मंत्र का जप साधकों के द्वारा किया जाएगा।
अंतिम दिन गुरू मंत्र से हवन, मां बगलामुखी माला मंत्र एवं मां दुर्गा सप्तशती पाठ से हवन संपन्न किया जाएगा। 17 जनवरी शाम 3 बजे विशाल भंडारे का भी आयोजन संस्था द्वारा किया जाएगा। संस्था प्रमुख प्रशंात गर्ग, रामचरित मिश्रा, धमेन्द्र सिंह परिहार, आईडी कुमरे, एसएल धुर्वे ने सभी से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।