बैतूल। भोजवंशी क्षत्रिय पवार समाज के एक हजार से अधिक युवक युवती एक मंच पर अपना परिचय देंगे। छिंदवाड़ा के चंदनगांव स्थित पवार समाज भवन में पवार संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 17 जनवरी को युवक- युवती परिचय स मेलन होगा। इस स मेलन में छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों के युवक युवती भी शामिल होंगे। समेलन में शामिल युवक युवती के बायोडाटा की एक पुस्तिका का भी प्रकाशन होगा।
क्षत्रिय पवार समाज जिला इकाई छिंदवाड़ा के सचिव महेश डोंगरे ने बताया कि वैनगंगा पवार समाज संगठन, पवार संगठन बोरगांव, पवार समाज संगठन पांढुर्ना, दमुआ सहित क्षत्रिय पवार समाज संगठन व अन्य इकाई इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं। 10 जनवरी तक पंजीयन फार्म जमा किए गये। पवार समाज भवन चंदनगांव में 17 जनवरी को सुबह 10 बजे स मेेलन का शुभारंभ होगा। जिले के बाहर से आने वाले समाजिक युवक युवतियों और पालकों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई है।