बैतूल। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गाड़ाघाट में शिशु महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा अंकुर से प्रथमा तक के भैया-बहिन सहभागी रहे , एवं खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, शिशुओं हेतु मेंढक दौड़, कुर्सी दौड़, एवं जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया । साथ ही सांस्कृतिक विचित्र वेश-भूषा अभिनय तथा नृत्य की प्रस्तुतियाँ की गई । शिशुओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस आयोजन में मुख्य वक्ता शिशु-वाटिका प्रान्त प्रमुख श्रीमती सुरेखा ठाकुर तथा विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती ममता शर्मा, बालाराम जी साहू, ए.के.मखर्जी एवं कश्मीरीलाल जी बत्तरा उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उषा किरण वर्मा ने किया सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरान्त सभी भैया – बहिनों को पुरस्कार वितरित किये गये।