बैतूल। साहित्यियक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था प्रतिध्वनि के तत्वावधान में तीन दिवसीय भवानी प्रसाद मिश्र स्मृति व्याख्यान माला 11 जनवरी सोमवार से ख्याति प्राप्त विचारक एवं विश्लेषक योगेंद्र यादव के व्याख्यान से प्रारंभ होगी. प्रतिध्वनि संस्था के सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि डागा फाउंडेशन के सहयोग से 13 जनवरी तक चलने वाले वैचारिक महोत्सव के प्रथम दिन में देश के जाने-माने चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ’21वीं सदी में स्वराजÓ विषय पर अपना व्याख्यान देंगे. संस्था के उपाध्यक्ष रविकांत मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय वैचारिक महोत्सव कांतिशिवा छविगृह गंज में प्रतिदिन शाम 7 बजे से प्रारंभ हो जाएगा.
उन्होंने श्री यादव के संबंध में बताया कि वे पंजाब विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर रहे. पढाई जेएनयू दिल्ली से कर सामाजिक क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं. वे शिक्षा के अधिकार पर बने आयोग तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य भी रहे, उन्हें कई राष्ट्रीय व अर्तराष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुके हैं, उनकी लिखी अनेक पुस्तकें बाजार में आ चुकी हैं. श्री यादव आप पार्टी के फाउंडर भी रहे हैं. आयोजक प्रतिध्वनि एवं डागा फाउंडेशन ने प्रबुद्ध श्रोताओं से निर्धारित समय पर प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय वैचारिक महोत्सव में शामिल होकर इस मंच से बहने वाली ज्ञान गंगा का लाभ लेने की अपील की है.