बैतूल। युवा सेवा संघ बैतूल एवं ग्राम गाडवा, पिपला, माण्डवा के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन ग्राम गाडवा में सूर्यमुखी ताप्ती के तट पर किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि आयोजन में दूर दूराज के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हो रहें है तथा उनके भोजन एवं आवास की व्यवस्था आयेाजन स्थल के पास की गई है साथ ही यहां भगवान नरसिंह के मंदिर का नवनिर्माण किया गया है।
जिसमें उनकी वहीं पर स्थापित सबसे प्राचीन मूर्ति की पुन:स्थापना 15 जनवरी, शुक्रवार को प्रात: 11 बजे की जाएगी। संघ के संस्कार प्रभारी किशोरीलाल झरबड़े ने कहा कि शास्त्रानुसार मकर संक्रति पर सूर्यमुखी ताप्ती का स्नान गंगा सागर में स्नान के तुल्य पुण्यदायी कहा जाता है। कथा का समापन 15 दोपहर 2 बजे विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। आयोजन में गाडवा के पंचो रूखचंद बारस्कर, शिवराम जावलकर, शोभाराम बारस्कर, गुलाबराव चढोकार, मनीराम बारस्कर, लीलाधर जावलकर, भोलाराम चढोकार, गुलाब बाबा सहित संघ के समस्त कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है।