बैतूल। मप्र शिक्षक संघ बैतूल की ब्लाक, तहसील के पदाधिकारियों की बैठक संघ कार्यालय कोठी बाजार में संपन्न हुई। बैठक में शाश्वत जीवन मूल्य विषय पर कैलाश यादव द्वारा संबोधित किया गया ,एवं आगामी 28 जनवरी को शिक्षक, अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक, अतिथि की लंबित मांगों पर शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु एक दिवसीय धरना देने हेतु पदाधिकारियों से चर्चा की गई।
साथ ही समस्त शिक्षक संवर्ग से 28 जनवरी को धरने में शामिल होने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर संभागीय सचिव शीतल चंद चौहान, जिलाध्यक्ष केआर वागदे्र, सचिव विजय नरवरे, कोषाध्यक्ष एमएल कोकाटे, प्रभातपट्टन विकासखंड अध्यक्ष सुबोध कोसे, आमला अध्यक्ष आरके अधिरक, मुलताई से उदल पंवार, अनिल दत्त दीक्षित, दीपक जैन, गोलमन सिंह उइके, आरके मानकर आदि उपस्थित थे।