बैतूल। प्रांतीय संयोजक सुभाष शर्मा, प्रांत सहसंयोजक दिनेश चाकणकर, मप्र रा’य कर्मचारी संघ प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अनोखीलाल वर्मा, मप्र शिक्षक संघ संगठन मंत्री ब्रज मोहन आचार्य, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राजगढ़, ओम पाटोदिया, अशोक बोरखड़े बैतूल के आतिथ्य में तहसील जीरापुर जिला राजगढ़ में प्रांतीय सहायक शिक्षक स्वाभिमान सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें 30 से 32 वर्षो से पदोन्नति की बांट जोह रहे समस्त योग्यता पदोन्नति, पदनाम एवं नियमित शिक्षक संवर्ग व्यख्याताधारी सहायक शिक्षकों की एवं प्राचार्य पद पर पदोन्नति संबंधी, तृतीय समयमान वेतन मान शिक्षकीय वर्ग को दिये जाने की मांग रखी गई।
सहायक शिक्षकों की पदोन्नति, पदनाम की अनार्थिक भार की मांग मुख्यमंत्री मप्र शासन व शिक्षा विभाग भोपाल के संज्ञान तक ले जाने के लिए विधायक कुंवर हजारीलाल दांगी व अनोखी लाल वर्मा ने आश्वस्त किया। प्रांतीय सम्मेलन में मप्र के समस्त जिलों से सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं बैतूल से सुरेन्द्र कनाठे, बीएस साबले, बीएल मालवीय, हेमराज चौहान, दीपक देशपांडे, नारायण पंवार, भजन अहाके उपस्थित हुये।