बैतूल। मेहरा समाज सामाजिक एवं जनकल्याण समिति बैतूल के तत्वावधान में अम्बेडकर मांगलिक भवन में पृथ्वीराज पंडोले की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। सचिव बाबूलाल बेले ने बताया कि बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओं के साथ 7 फरवरी को होने वाले युवक-युवती परचिय सम्मेलन की रूपरेखा को अंतिम रूप गया।
बैठक में प्रमुख रूप से एनएल आठोले, एमएल नागले, डॉ सुरेश गोहे, सुशीला गोपाल बिहारे, संदीप सूर्यवंशी, एसपी साकरे, भुवन बिसौने, एमएल सुरजाहे, जसवंत बचले, हरिलाल कोलकर, महेन्द्र पंडोले, रूपेश बाह्मने, एसडी मगरदे, प्रीतम गोहे, दामजी पंडोले, मधु सोनारे, अंशुमन अशोक बचले, बाबुलाल बेले, मुकेश पंडोले, गोपाल बिहारे, बंटी चौहान आदि बैठक में शामिल हुए।