बैतूल। भारतीय किसान संघ बैतूल के तत्वावधान में 11 जनवरी,सोमवार को कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में जिला मंत्री नकुलसिंह ने बताया कि जिले में उत्पादित गन्ने से निर्मित गुड एवं श्रीजी शुगर मिल द्वारा भुगतान में देरी व जंगली सुअर से आर्थिक क्षति हो रही है। शासन प्रशासन का ध्यान नहीं होने से आंदोलन का रास्ता अपनाना पडा है। ज्ञापन में कहा गया है कि बैतूल बाजार में अवैध रूप से संचालित गुड व्यापार तत्काल बंद हो। जिसके कारण कृषि उपज मंडी में गुड विक्रय करने वाले किसानों के साथ मूल्यों में भेद-भाव होता है, वहीं व्यापारी कांटा शाम 6 बजे से रात्रि 12 से 1 बजे तक करते हैं।
कृषि जिन्सों का नापतौल फ्लैट काटा से भी किया जाए ताकि किसान एवं शासन को सुविधा हो। सब्जी मंडी में आने वाले किसान को मंडी द्वारा भुगतान पत्रक एवं अनुबंध दिया जाए। श्रीजी शुगर मिल द्वारा प्राथमिकता से प्रतिबंधित क्षेत्र का गन्ना खरीदा जाये, गन्ना खरीदी में शुगर मिल किसान को गारंणी पत्र देवे ताकि किसान को आवश्यकता पडऩे पर कुछ धन राशि प्राप्त हो सके। जंगली सुअर की समस्या से निजात पाने के लिए वन विभाग अतिथि वन रक्षकों की भर्ती की जाए, कृषि उपज का नगद भुगतान मंडी प्रांगण में ही अधिनियम नियमानुसार किया जाए।