बैतूल। बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल में पहली बार सरफेसी एक्ट के तहत कुर्की की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। बैंक द्वारा शहर मैट्रिक सिंडिकेट के प्रोप्राईटर मनोज पांडे की संपत्ति पर कब्जा किया। इसके अलावा अमित भारती की सदर में स्थित प्रापर्टी पर बैंक का बोर्ड लगा कर कल तक का समय दिया गया। पुष्पा मिश्रा की कालापाठा स्थित प्रापर्टी पर बैंक का बोर्ड लगाकर कब्जा किया गया। इनके द्वारा 50 हजार रूपये नगद जमा कर 7 लाख पैतालिस हजार का चैक दिनांक 14 जनवरी 2016 का प्रदाय किया गया। न्यू गोल्डन ट्रांसपोर्ट के प्रो आसिफ अली की गर्ग कॉलोनी स्थित प्रापर्टी पर कब्जा किया गया। इनके द्वारा 75 हजार नगद एवं एक लाख प”ाीस हजार का चेक दिया गया।