मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि आज दिनांक 11 जनवरी 2016 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कक्ष में सायं 7.30 बजे से सांध्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेस, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अंकिता पाटिल, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमति श्रुति गौर तोमर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. विनोद षाक्य, जिला सामुदायिक समन्वयक डाॅ. राकेष पंथी एवं अन्य उपस्थित थे।
डाॅ. प्रदीप मोजेस ने मिषन इंद्रधनुष के प्रत्येक सत्र स्थल को चूनें से मार्किंग करने हेतु निर्देषित किया ताकि ग्राम में भ्रमण के दौरान किसी भी पर्यवेक्षक को पता चल सके कि सत्र कहां आयोजित है एवं ग्राम के समस्त हितग्राही सत्र स्थल तक आसानी से पहुंच सकें। विकासखण्ड सेहरा एवं घोड़ाडोंगरी में मातृ षिषु स्वास्थ्य कार्ड की कमी पायी गई है जिस हेतु राज्य स्तर को पत्र लिखा गया है। विकासखण्ड षाहपुर के खण्ड विस्तार प्रषिक्षक श्री भगतसिंह उइके द्वारा षनिवार दिनांक 09.01.2016 की रिपोर्टिंग नहीं की गई जिस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उनके विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।
ग्राम खापा के अंतर्गत बंजारीढाल उप स्वा.केन्द्र की ए.एन.एम. श्रीमति वहिदा पठान द्वारा ड्यू लिस्ट, टेली षीट एवं वर्क प्लान काॅपी निरीक्षण के दौरान उपलब्ध न करा सकने के कारण उनके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया। विकासखण्ड भैंसदेही ने प्रथम एवं द्वितीय चरण की अपेक्षाकृत तृतीय चरण में उत्तरोत्तर प्रगति की है जो प्रषंसा योग्य है। षेष विकासखण्डों का आज कार्य संतोषजनक पाया गया।