बैतूल। विगत तीन माह से एनएसयूआई बैतूल द्वारा शासकीय व निजी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं छात्रवृत्ति नहीं मिलने के संबंध में जिले प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री, रा’यपाल,कुलपति के नाम से ज्ञापन सौंपे जा रहें हैं। अभी तक कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है। इससे स्पष्ट है कि मप्र में भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह के नेतृत्व में चल रही सरकार पंगु हो चुकी है, नौकरशाही शिवराज सिंह चौहान के बस में नहीं है। उक्त आरोप लगाते हुए छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज वीवीएम कॉलेज के छात्रों के साथ एनएसयूआई द्वारा रा’यपाल के नाम से जिला प्रशासन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस तारतम्य में वीवीएम कॉलेज बैतूल के बीकॅाम पंचम सेम के छात्रों को कम्प्यूटर विषय में 80 में से 10 छात्र ही उर्तीण हो पाये हैं इसको लेकर भी कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि इसके बावजूद भी छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है तो मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों जिला महासचिव डिगम्बर पारधी, ब्रजेश माली, अमन मिश्रा, आकाश गंगारे, अजय नागले, जितेन्द्र इवने, गिरीराज चौकीकर, संतोष पंवार, अंकित पंवार, शुभम माकोड़े, शुभम गौनेकर, राहुल चंदेलकर, अरविंद मासोदकर, सुखदेव आहके, योगेश धुर्वे, नंदकिशोर खातरकर, योगेन्द्र बारस्कर, किरण सूर्यवंशी, रंजीता उइके, ‘योति , कल्पना पंवार, आशीष पारधे, हनी चढ़ोकार, रोहित वाघमारे,अभिषेक साहू, अमित राठौर आदि उपस्थित थे।