बैतूल दिनांक 21 दिसंबर 2012
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 24 दिसंबर को प्रात: 11 बजे शाजापुर जिले के सालरिया ग्राम में कामधेनू गौ अभ्यारण की परिकल्पना को मूर्तरूप देने के लिये गौ अभ्यारण का भूमिपूजन करेंगे तथा भारतीय गौवंश का विस्तार तथा संभावना विषय पर आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में जिले के गौशाला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों से उपस्थित होने की अपील की गई है।
समा. क्रमांक/82/1065/12/2012