खेड़ीसांवलीगढ़। सृष्टि विद्या मंदिर उ. माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसांवलीगढ की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम बोदी जुनानानी में एनएसएस जिला संगठक डॉ सुखदेव डोंगरे, रमेश धोटे प्राचार्य विद्यार्थी पब्लिक स्कूल बैतूल, महेश पाठा, संतोष पंवार के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों, ब”ाों सहित शिविरार्थियों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। डॉ सुखदेव डोंगरे ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास विकास का निर्माण करने के लिए कई महान लोगों की जीवनीयां के बारे में बताया साथ ही एनएसएस की दिनचर्या का महत्व भी बताया। महेश पाठा द्वारा शिविर में किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री के स्व’छ भारत की मुहिम के संदर्भ में चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी दवंडे द्वारा एवं आभार श्री साहू द्वारा व्यक्त किया गया।