बैतूल। युवक कांग्रेस द्वारा लोकसभा अध्यक्ष बैतूल हरदा लवलेश राठौर के नेतृत्व में धरने के बाद जिला प्रशासनर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में श्री राठौर ने बताया कि विगत दिनों वन रक्षक परीक्षा में 4 लाख परीक्षार्थी को रात में पास दिखाया गया और उनमें से 3 लाख 95 हजार को सुबह फेल घोषित कर दिया गया। इससे सिद्ध होता है कि मप्र सरकार के राज में व्यापमं घोटाला अभी तक बड़े पैमाने पर चल रहा है। युवाओं की बात कर सत्ता में आयी भाजपा की इस निकम्मी सरकार में प्रदेश के युवा स्वयं को ठगा महसूस कर रहें हैं।
यूथ कांगे्रस मांग करती है कि अब इस परीक्षा को निरस्त कर पुन: परीक्षा ली जाये साथ ही परीक्षार्थीयों को नि:शुल्क प्रवेश देते हुए आने-जाने का किराया भी दिया जाये। साथ ही यूथ कांग्रेस मांग करती है कि व्यापमं बोर्ड को समाप्त कर दिया जाये और रेल्वे की तर्ज पर सभी विभागों की परीक्षा अलग-अलग इकाई में बांटकर संचालित की जाये। ज्ञापन में मांग कि गई है कि इस दिशा में ठोस,निष्पक्ष एवं तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो प्रदेश सहित पूरे जिलें में यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में ज्ञापन सौंपने वालों में शांतनु तिवारी अजय सोलंकी राहुल चौहान कृष्णा नाईक नविन पवार संजय सरदार यादव गगन वर्मा, अंकुश आर्य, जागेश्वर नागले विजेंद्र गणेशे रोहन मालवीय राजेंद्र साठे मैकेश सतीष वर्मा तरुण राठौर नीलेश निशांत चौहान सतेंद्र नरवारे सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।