बैतूल। अटल सेना के तत्वावधान में थाना प्रभारी आरपीएफ बैतूल एवं एसएस विरेन्द्र पालीवाल को बैतूल को सैकंड़ों महिलाओं की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में सेना संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि प्लेट फार्म नंबर दो के पास जो दिवार बनी है उस पर असमाजिक तत्व के लोग बैठे रहते हैं और आने-जाने वाली महिलाओं एवं स्कूल की छात्राओं को परेशान कर रहें हैं।
ज्ञापन में कहा गया हे कि वहां पर स्थित डेरे वालों को भी वहां से हटाया जाये व रेल्वे गेट के पास वाहन रोड पर खड़े रहते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ज्ञापन में तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय पंवार, राजेन्द्र सिंह चौहान, महेश पंवार, राजेश बर्डे, शांति पंवार, लाली चौहान, सुनीता बाई, लकी बर्डे, कांता बाई, सुनीता मांडेकर, कौसु बाई, जैना बाई, मालती पंवार, कृष्णा कुम्भारे, अजय नागले, प्रकाश शिन्दे, अमर मांडेकर, उमेश पवांर आदि उपस्थित थे