बैतूल। राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रीय युवा एकात्मकता शिविर पांडेचरी से लौटे स्वयंसेवकों का जेएच कॉलेज में प्राचार्य डॉ सतीश जैन द्वारा प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि पूरे मप्र से सिर्फ 6 ही युवा इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं और सभी बैतूल जिले के हैं। डॉ एसएन सुब्बा राव के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में दल का नेतृत्व निलेश चढ़ोकार ने किया।
शिविर में 6 स्वयंसेवक निलेश चढ़ोकार, विशाल वागदे्र, राहुल गढ़ेकर, राजा कवड़े, वैभव घोरपड़े, मोहित साहू राहत शिविर में हिस्सा लिया था। इस अवसर पर जिला संगठक सुखदेव डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीपी साहू, डॉ कमलेश अहिरवार, डॉ रमाकंात जोशी, डॉ यशपाल मालवीय, डॉ सलील दुबे, वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू, प्रतिभा जावलकर, राजेश्वरी जिजने, हर्षलता झरबड़े आदि उपस्थित थे।