बैतूल। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण भडूस में कल 6 फरवरी को प्रात 11 बजे से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आरंभ होगा। आयोजक शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि कथा वाचक भागवत भूषण अशोक दास महाराज रहेंगे। समस्त ग्रावासियों ने कथा लाभ लेने की अपील की है।