25 दिसम्बर के साहू सम्मेलन को सफल बनाने लिया संकल्प
साहू समाज महिला सभा की बैठक संपन्न
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज महिला सभा की एक बैठक का अयोजन आज 31 अक्टुबर, दिन बुधवार को विनोबा नगर बैतूल में किया गया। इस अवसर पर जिला साहू महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमति पदमा साहू ने समाज की महिलाओं को बताया कि 18 से 24 दिसम्बर तक समाज की स्वर्गस्थ आत्माओं की शांति के लिये श्रीमद भागवत पूराण महायज्ञ का आयोजन रामलीला मैदान बैतूल गंज में आयोजित की जाएगी। 25 दिसम्बर दिन मंगलवार 2012 को साहू समाज का राष्ट्रीय कार्निवाल एवं राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाऐगा। इसकी जानकारी समाज की महिलाओं को प्रदान की गई। बैतूल शहर सभी महिलाओं से 25 दिसम्बर को अपने घरों में भोजन न बनाने का आग्रह किया व सहपरिवार साहू समाज के सामूहिक भोज में आने का निमंत्रण दिया। श्रीमति गौरी साहू ने बताया कि साहू बाहूल्य वार्डो में बैठके लेकर इस सम्मेलन में 2000 बैतूल शहर की महिलाओं को लाने के लिये बैठके लगातार की जाऐगी। शहर की बैठकों के बाद बैतूल शहर के आस-पास के गांवों में जिला महिला साहू सभा की महिलाऐं बैठके लेकर ग्रामीण महिलाओं को 25 दिसम्बर के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देंगी।