बैतूल दिनांक 21 दिसंबर 2012
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा माड्यूलर स्किल योजना का संचालन व्होकेशनल टे्रनिंग प्रोवाईडर के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बेरोजगार युवक/युवतियां (जो बीच में स्कूल छोड़ चुके) एवं उद्योगों से अनौपचारिक उपक्रमों में कार्यरत युवक/युवतियां हेतु संस्था द्वारा वर्मी कल्चर एवं वर्मी कम्पोस्ट विधाओं में गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। इच्छुक युवक/युवतियां अपनी योग्यता अनुसार प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल बाजार में 30 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करते समय अपना मोबाईल नम्बर अवश्य लिखें। कोर्स का विवरण इस प्रकार है – एमईएस कोर्स कोड एजीआर-137, कोर्स केंचुआ खाद उत्पादन (वर्मी कल्चरिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट), न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी, उम्र 14 वर्ष से अधिक, प्रशिक्षण अवधि 90 घंटे, प्रशिक्षण शुल्क 500 रुपये, परीक्षा शुल्क 500 रुपये एवं अधिकतम प्रशिक्षणार्थी संख्या 30 होगी।
प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकेगा एवं आवेदन पत्र के साथ अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति एवं तीन फोटो लगाना होगी। उक्त दर्शित न्यूनतम आयु है अधिकतम आयु का कोई बंधन नहीं है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/नि:शक्तजन एवं महिलाओं को प्रशिक्षण एवं परीक्षा शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट रहेगी, प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा आयोजित की जावेगी, जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण शुल्क वापस किया जावेगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने के उपरांत नेशनल काउंसिल फार वोकेशनल टे्रनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया जावेगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07141-268205 बैतूलबाजार पर सम्पर्क किया जा सकता है।
समा. क्रमांक/80/1063/12/2012