बैतूल। जिला शिक्षा अधिकारी को पदोन्नति की मांग को लेकर अध्यापकों ने पिछले तीन माह में 21 बार ज्ञापन देकर व धरना प्रदर्शन करने के बाद भी डीईओ कार्यालय द्वारा आनन-फानन में आधे अधूरे पद मात्र 96 पदों की सूचना परन्तु अपने चहेतों को लाभ देने के लिए नियमों को दरकिनार कर मात्र 34 लोगों की ही पदोन्नति कर खानापूर्ति कर ली गई। मोर्चा का कहना है कि 62 शिक्षकों की क्या गलती थी? उसे बताया जाये। जिस संबंध विगत दिवस जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेश फाटे के साथ मोर्चा के प्रतिनिधियों ने डीईओ कार्यालय में आपत्ति लगाते हुए समस्त 96 पदों पर काऊंसलिंग कराने का ज्ञापन दिया था।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि सम्मानीय जनप्रतिनिधियों के ज्ञापन को दरकिनार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अपने लोगों को पदोन्नति दी गई जो न्यायोचित नहीं है। मोर्चा के संजु अहिरवार ने बताया की डीईओ कार्यालय में पदोन्नति में किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में भोपाल जाकर शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व शिक्षा आयुक्त के समक्ष मांगों के संबंध मे चर्चा की जाएगी। आज बैठक को संबोधित करने वालों में शिवशंकर सोनी, भीम धोटे, शिवानंद तिवारी, विश्वनाथ बिंसदे्र, पंजाब राव गायकवाड़, नीरज गलफट, काशीनाथ लोखंडे, अनिल घोडक़ी, प्रीति बडोदे, आशा भरतपुरे आदि शामिल है।