बैतूल। जिले की नवांकुर सांस्था तनुश्री वेलफेयर एवं एजुकेशन सोसायटी द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। इस संबंध में संस्थाध्यक्ष श्रीमती निलिमा नंदनवार ने बताया कि यह कार्यक्रम गांधी की पुण्य तिथि से प्रांरभ किया गया है जो सतत् जारी रहेगा। कार्यक्रम में अहिंसा को अपनाते हुए, गांधी जी के मार्ग पर चलने व नशा मुक्ति की समझाईश दी जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समीर खान, पुष्पा पेंदाम, जमुना पंडाग्रे, मंगु सोनी, निरंजन मोहाडे, संचालक राजेश जैसवाल, मनीष सोनी, विकास पंवार, शैलेश्वर गायकवाड़, हेमंत पगारिया, राजा सोनी, विशाल धुर्वे, दिनेश शेषकर आदि उपस्थित थे।