बैतूल। मप्र में वन रक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर एनएसयूआई बैतूल द्वारा गंज हाई मास्क चौक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। एनएसयूआई के अध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि प्रदेश में भाजपा शासन लगातार हो रहे घोटालों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, लगातार फर्जीवाड़ा हो रहें है। व्यापमं महाघोटाले के पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पास करने के बाद फेल होना बताना सरकार के मुखिया शिखराज सिंह चौहान की कार्य प्रणाली पर प्रश्र चिन्ह खड़ा करता है। इसी प्रकार बेरोजगार युवाओं के लिए बारह वर्षो में भाजपा सरकार प्रदेश में अभी तक एक भी उद्योग भाजपा की सरकार नहीं लगा पायी है।
ऐसी स्थिति में भाजपा की सरकार और शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार से योग्य युवाओं का भला होना नामुमकिन है। पुतला दहन करने वालों में जिला महासचिव ब्रजेश माली, जितेन्द्र इवने, गिरिराज चौकीकर, अजय नागले, योगेश माली, आकाश गंगारे, अनीस शेषकर, संदीप राठौर, शुभम माकोड़े, हनी चढोकार, शिवदयाल वट्टी, चन्द्रशेखर पंवार, सचिन विश्वकर्मा, आरती मासोदकर, चंदा उबनारे, शुभम गौनेकर, अंकुर नरवरे, योगेश लिखितकर, अजय परते, प्रवीण तिवारी, अजीत कुशवाह,अब्दुल आसिफ आदि उपस्थित थे।