बैतूल। न्यु बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आहान पर स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला जिसके अंतर्गत एमपीडब्ल्यु, एएनम, एलएचव्ही व सुपरवाईजर, बीईई संवर्ग के कर्मचारी आते हैं अपनी दो सूत्रीय मांगों के सिलसिले में 6 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर बैतूल को सौंपेगे। इससे पूर्व 12 बजे अजाक्स कार्यालय सदर बैतूल में रैली निकाली जाएगी।
संघ काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत रहा है परन्तु अब संघ ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। संगठन की मात्र दो मांगें है जिसमें वेतन विसंगती दूर करना एवं आरसीएच, संविदा एएनएम, एमपीडब्ल्यु, मलेरिया वर्कर जो कि संविदा आधार पर कार्यरत है उन्हें नियमित किए जाना है। संघ के जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने जिले के समस्त एमपीडब्ल्यु, एएनएम, एलएचव्ही, सुपरवाईजर, बीईई से अपील की है कि रैली व ज्ञापन में उपस्थित रहें।