बैतूल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गुरूवार को कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रमोद मालवीय के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ मालवीय व उनकी टीम द्वारा कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थियों की विभिन्न जांच कर प्राचार्य डॉ मेजर सतीश जैन के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री डॉ मालवीय ने कहा कि कैंसर कई प्रकार का होता है, परन्तु इसके दो प्रकार प्रमुख हैं पहला ईश्वर प्रदत्त दूसरा मानव प्रदत्त। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, ब”ाों में भी कई दफा जन्म के साथ ही आ जाता है दूसरा मानव प्रदत्त कैंसर जर्दा के उपयोग से होता है।
उन्होने बताया कि जिला अस्पताल में कीमो थैरेपी का इलाज के साथ ही मंहगे इंग्जेशन और दवाई भी नि:शुल्क दिये जा रहें हैं। कैंसर का निदान पहली स्टेज पर होने की पूरी संभावना होती है। कार्यशाला में डॉ प्रमोद मिश्रा,डॉ महेश मेहता, डॉ राकेश तिवारी, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ पुष्पारानी आर्य, डॉ ‘योति शर्मा, डॉ अर्चना मेहता, डॉ जीपी साहू, डॉ मीना डोनीवाल, प्रो सलील दुबे, डॉ प्रणय तिवारी, प्रो एकनाथ निरापुरे आदि उपस्थित थे।