बैतूल। संभवत: बैतूल जिले के सबसे ‘यादा डिपाजिट गंज सब पोस्ट आफिस में ही है, जिले में गंज पोस्ट आफिस के पास स्वयं की बिल्डिंग है। यहा शायद सबसे ‘यादा आरडी व एमआई के खातें हैं। भारत सरकार सभी योजनाओं जैसे कन्या समृद्धि योजना, केवीपी, सार्वधी जमा योजना, एनएससी व अन्य सभी योजनाओं के बहुत से एकाउंट है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के एकाउंट भी काफी संख्या हैं। परन्तु इस सब कार्यो के लिए दो कर्मचारी का स्टाफ है। एक कर्मचारी के छुट्टी पर जाने पर पूरा कार्य एक ही कर्मचारी से चलाया जा रहा है। मुख्य डाक घर से कर्मचारियों की कमी होने से यहां कोई रिलीवर नहीं आता है।
खाताधारियों की अपेक्षा थी गंज पोस्ट आफिस सभी मानकों को पूरा करता है तो बैंकों के समकक्ष यहां भी एटीएम लगाना चाहिए था। मुख्य डाकघर के मुख्य पोस्टमास्टर श्री चंदेल ने एटीएम लगने के बाद भी बैतूल के खाताधारी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहें हैं जबकि सरकार ने इसे बैंकों से भी अधिक सुविधाजनक बताया था। बैतूल जिले में एक ही एटीएम और उसको लेने के लिए मुख्य डाकघर ही जाना पड़ेगा। वरिष्ठ नागरिक एसएल दुबे, एचपी तिवारी, अशोक शुक्ला, ने डाक विभाग से मांग की है कि गंज पोस्ट आफिस में शीघ्र एटीएम लगाया जाये व काम के अनुरूप कर्मचारी की संख्या बड़ाई जाये।