बैतूल। जेएच कॉलेज में दो दिवसीय वृहद कॅरियर मेला 16 फरवरी से प्राचार्य डॉ सतीश जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। विवेकानंद कॅरियर स्थानन प्रकोष्ठ की जिला समन्वयक डॉ ‘योति शर्मा ने बताया कि मेले का उद्घाटन बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल करेंगे व अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर करेंगे। मेले में देश की अनेक नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी।
डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि मेले के माध्यम से जिले के नवयुवकों के लिए रोजगार की असीम संभावनाओं के द्वारा खुलेंगे एवं छात्र-छात्राओं को कॉलेज में कंपनियों से संपर्क कर रोजगार एवं रोजगार प्राप्त करने का मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकेगा। इससे जेएच कॉलेज के 4 हजार विद्यार्थी लाभांवित हो सकते हैं। मेले का आयोजन डॉ धमेन्द्र कुमार, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ मीना डोनीवाल, प्रो सलील दुबे आदि प्रकोष्ठ के सदस्यों एवं प्राचार्य द्वारा मेले के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।