युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल की पहल
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसंबर दिन मंगलवार को बैतूल के रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद श्रीमति ज्योति धुर्वे, बैतूल विधायक अलकेश आर्य, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, सारनी विधायक चैतराम मानेकर, घोड़ाडोंगरी विधायक गीता उइके, भैंसदेही विधायक धरमूसिंग सिरसाम, बैतूल जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लता महस्की, जिलापंचायत उपाध्यक्ष राजा पंवार, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष बाबा माकोड़े, नगरपालिका अध्यक्ष बैतूल डॉ राजेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष रजनी वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष आमला मनोज मालवे, उपाध्यक्ष शाबिर शाह, नगरपालिका अध्यक्ष मुलताई श्रीमति सुप्रिया यादव, उपाध्यक्ष प्रकाश पंवार, नगरपालिका अध्यक्ष सारनी श्रीमति मीनाक्षी महोबे, उपाध्यक्ष श्रीमति भावना माकोड़े, नगरपंचायत आठनेर अध्यक्ष श्रीमति रीता झोड़, नपं उपाध्यक्ष आशाराम जीतपुरे, नगरपंचायत अध्यक्ष बैतूलबाजार श्रीमति वंदना शुक्ला, उपाध्यक्ष कलीराम पंवार, नगरपंचायत अध्यक्ष चिचोली श्रीमति सुलोचना मालवीय, उपाध्यक्ष बंटी देशमुख का साहू समाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
आयोजन समिति के गोपाल साहू ने बताया कि जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन बैतूल में पहली बार हो रहा है। तथा यह कार्यक्रम वृहत स्तर पर किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर सामाजिक स्तर पर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। विदित है कि इस कार्यक्रम में नेपाल सांसद चंदन शाह, दिल्ली से अरूणा ओसवाल, हैदराबाद से गोपाल मौर्य, आंध्रप्रदेश से डॉ गिरीश सांघी, ग्वालियर से मेवालाल साहू, भोपाल से डॉ प्रकाश सेठ एवं जबलपुर महापौर प्रभात साहू इस गरीमामय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री साहू ने सभी से इस अवसर पर पधारने का आग्रह किया है।